लंदन में रहने वाले एक फिल्मकार और पटकथा लेखक ने अपनी अगली फिल्म आरुषि हत्याकांड पर बनाने की इच्छा जताई है. शुक्रवार को वह यहां की डासना जेल में डॉक्टर तलवार और नूपुर तलवार से मिलने पहुंचे थे.
इस फिल्मकार का नाम है क्लिप एफ रनयार्ड. उन्होंने इसके लिए तलवार दंपति को 5 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है. उन्होंने ऑफर किया है कि अगर तलवार दंपति आरुषि पर फिल्म बनाने और एक किताब लिखने में सहयोग करेंगे तो वह उन्हें 5 करोड़ रुपए देंगे. यह बात जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताई. वैसे रनयार्ड के बारे में गूगल से कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई.
सीबीआई की एक विशेष अदालत तलवार दंपति को उनकी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या का दोषी ठहरा चुकी है. मई 2008 के इस मामले में दोनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
रनयार्ड की मुलाकात तलवार दंपति से शुक्रवार को नहीं हो पाई क्योंकि जेल के नियमों के मुताबिक, 15 दिनों में तीन ही लोग कैदी से मिल सकते हैं. नूपुर के रिश्तेदारों ने गुरुवार को उससे मुलाकात कर ली थी. इसलिए जेलर ने रनयार्ड को 14 दिनों बाद आने को कहा.
आगरा जेल भेजे जाएंगे तलवार दंपति
जेलर ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को 7 साल से ज्यादा की सजा होती है वे नियमों के मुताबिक डासना जेल में नहीं रखे जा सकते. उन्हें आगरा जेल में भेजा जाता है. तलवार दंपति ने एडीजी आरपी सिंह को पत्र लिखा है कि उन्हें आगरा न भेजा जाए क्योंकि उनके वकील, दोस्त, रिश्तेदार सभी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं. लेकिन आरपी सिंह ने कहा कि वह नियमों के खिलाफ नहीं जाएंगे.