उच्चतम न्यायालय की ओर से अभिनेता संजय दत्त को आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह का समय दिए जाने के बाद फिल्म निर्माताओं ने चैन की सांस ली है लेकिन उन्हें लगता है कि लंबित फिल्मों को पूरा करने के लिए ‘मुन्ना भाई’ को और अधिक समय दिया जाना चाहिए था.
आत्मसमर्पण के लिए दी गई मोहलत खत्म होने के एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने संजय को आंशिक राहत दे दी. सर्वोच्च अदालत ने आत्मसमर्पण के लिए उन्हें मानवीय आधार पर चार सप्ताह का समय दिया है. वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय को 42 माह की सजा काटनी है.
संजय ने उच्चतम न्यायालय से आत्मसमर्पण करने के लिए छह माह का समय मांगा था ताकि वह अपनी सात फिल्मों का लंबित काम पूरा कर सकें. इन फिल्मों में राजू हिरानी की ‘पीके’, ‘जंजीर’ और अन्य बड़ी बजट की फिल्में शामिल हैं. संजय पर बॉलीवुड के कुल 278 करोड़ रूपये लगे हैं.
टी पी अग्रवाल की ‘पुलिसगर्ल’ में संजय एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं और फिल्म को पूरी होने के लिए एक सप्ताह की जरूरत है. फिल्म निर्माता टी पी अग्रवाल ने कहा ‘फिल्म के आखिरी पैचअप वर्क के लिए हमें संजय के तीन-चार दिन चाहिए और तीन-चार दिन डबिंग के लिए लगेंगे.’ उन्होंने कहा ‘यह अच्छी बात है कि उन्हें समय मिल गया. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें लंबित फिल्में पूरी करने के लिए दो या तीन माह का समय दिया जाना चाहिए.’
अपूर्व लखिया ‘जंजीर’ का रीमेक बना रहे हैं जिसमें संजय शेरखान की भूमिका निभा रहे हैं. मूल ‘जंजीर’ में शेरखान की भूमिका में प्राण थे. लखिया ने कहा ‘हमें फिल्म के लिए उनके कम से कम सात दिन चाहिए. उच्चतम न्यायालय के फैसले से हमें राहत मिली है.’ करण जौहर की ‘उंगली’ के लिए संजय को 12 दिन का समय देना होगा.
धर्मा प्रोडक्शन्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘हमें उनका 10 या 12 दिन का समय चाहिए क्योंकि कुछ सीन, एक गीत की शूटिंग करती है और डबिंग करनी है.’ निर्देशक राज कुमार हिरानी ने कहा कि उन्हें ‘पीके’ की शूटिंग पूरी करने के लिए संजय से आठ दिन चाहिए.
संजय ने अग्रवाल की ‘वसूली’ की शूटिंग बहुत ही कम की है. अग्रवाल ने कहा ‘उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म के लिए चार दिन की शूटिंग की थी. इस फिल्म के बारे में हम ज्यादा बात नहीं करना चाहते.’ संजय की अन्य फिल्में ‘तकरार’ और ‘शेर’ का क्या होगा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘मुन्नाभाई चले दिल्ली’ के तीसरे भाग की शूटिंग संजय की जेल से रिहाई के बाद होगी.
निर्देशक अपूर्व लखिया और निर्माता राहुल अग्रवाल ने बुधवार को संजय से बांद्रा उपनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.