scorecardresearch
 

2जी घोटाला केस में अंतिम बहस सोमवार से होगी शुरू

दिल्ली की एक विशेष अदालत 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में अंतिम बहस सोमवार से शुरू कर सकती है. इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, DMK सांसद कनिमोई और 15 अन्य लोग शामिल हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली की एक विशेष अदालत 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में अंतिम बहस सोमवार से शुरू कर सकती है. इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, DMK सांसद कनिमोई और 15 अन्य लोग शामिल हैं. चिदंबरम बोले- 2जी लाइसेंस पहले ही रद्द कर देना चाहिए था

Advertisement

मामले में बचाव पक्ष के बयान 10 सितंबर को दर्ज करने वाले विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी ने अंतिम जिरह के लिए 10 नवंबर की तारीख मुकर्रर की थी.

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2जी स्पेक्ट्रम के लिए 122 लाइसेंसों के आवंटन से सरकारी खजाने को 30,984 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने 2 फरवरी, 2012 को इन लाइसेंसों का आवंटन रद्द कर दिया था.

इस मामले में सीबीआई ने 153 गवाहों से पूछताछ की थी, जबकि आरोपियों ने अपने बचाव में 29 गवाह पेश किए थे. मामले में गवाहों के बयान तीन साल पहले 11 नवंबर, 2011 को दर्ज किए जाने शुरू किए गए.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement