scorecardresearch
 

माइकल जैक्‍सन को अंतिम विदाई

पॉप आइकन माइकल जैक्सन की अंतिम विदाई का समारोह लॉस एंजिल्स में उनके परिवार, करीबी दोस्तों और हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में शुरू हुआ.

Advertisement
X

पॉप आइकन माइकल जैक्सन की अंतिम विदाई का समारोह लॉस एंजिल्स में मंगलवार को उनके परिवार, करीबी दोस्तों और हजारों की संख्या में प्रशंसकों की मौजूदगी में शुरू हुआ.

जैक्सन को लॉस एंजिलिस में अंतिम विदाई दी जा रही है. उनके शव को फॉरेस्ट लॉन से डाउनटाउन के स्टेपल्स सेंटर ले जाया गया है, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद उनके शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया से पहले लॉस एंजिलिस में किंग ऑफ पॉप की भव्य शवयात्रा निकाली गई. जिन रास्तों से होकर ये शवयात्रा गुजरी उन रास्तों के नजदीक जैक्सन के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़े. इससे पहले जैक्सन के घर से उनके परिजन फॉरेस्ट लॉन में निजी सेवा के लिए काले रंग की बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे.

मोटरकेड में जैक्सन की शवयात्रा शहर से गुजरते हुए फारेस्ट लॉन पहुंची. स्टैपल्स सेंटर में जैक्सन को श्रद्धांजलि देने के लिए हज़ारों लोग जमा हुए हैं. इनमें कला की दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हैं. इनके अलावा बड़ी तादाद में जैक्सन के फैंस भी यहां जमा हुए हैं.

समझा जाता है कि जैक्सन को अंतिम विदाई देने के लिए स्टैपल्स सेंटर में तकरीबन 50000 लोग जमा हुए हैं.

Advertisement
Advertisement