scorecardresearch
 

10 ब्लैक बॉक्स, जिन्होंने रिकॉर्ड किए पायलटों के हिला देने वाले आखिरी शब्द

हादसे का शिकार हुए दस विमानों के ब्लैक बॉक्स ने पायलटों की जो बातें रिकॉर्ड कीं, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. किसी को मौत दिख गई थी, कोई आखिरी वक्त तक लड़ता रहा, तो किसी ने भगवान और मां को याद किया.

Advertisement
X
ब्लैक बॉक्स
ब्लैक बॉक्स

इंडोनेशिया के नजदीक समुद्र से एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर) निकाला जा रहा है. यह सुनने के लिए कि अंतिम समय पर पायलट क्या कह रहे थे. इससे दुर्घटना की वजह जानने में मदद मिलेगी. पहले हादसे का शिकार हुए दस विमानों के ब्लैक बॉक्स ने पायलटों की जो बातें रिकॉर्ड की, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थीं. किसी को मौत दिख गई थी, कोई आखिरी वक्त तक लड़ता रहा तो किसी ने भगवान और मां को याद किया.

7 मई 1964: पैसिफिक एयरलाइंस 773 में एक पैसेंजर ने दो पायलटों को गोली मार दी और खुद की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा कर खड़ा हो गया. कुछ ही देर में विमान कैलिफोर्निया के पास पहाड़ी से टकरा गया.
आखिरी शब्द: 'स्किपर को गोली लगी है... हमें गोली मार दी है... मैं मदद कर रहा हूं...'

5 जुलाई 1970: एयर कनाडा की उड़ान संख्या 621 पायलट की गलती के कारण ओंटारियो एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसमें सवार 109 लोग मारे गए.
आखिरी शब्द: 'पीट... सॉरी' 

25 सितंबर 1978: पैसिफिक साउथवेस्ट एयरलाइंस 182 सैन डिएगो एयरपोर्ट के ऊपर एक प्राइवेट विमान से टकरा गई. उसमें सवार 144 लोग मारे गए.
आखिरी शब्द: 'मां.. आई लव यू' 

28 नवंबर 1979: एयर न्यूजीलैंड 901 फ्लाइट खराब मौसम में माउंट इरेबस से टकरा गई. उसका मलबा अब भी पहाड़ पर मौजूद है. 
आखिरी शब्द: 'दरअसल, मुझे हालात ठीक नहीं दिख रहे, है ना?'

13 जनवरी 1982: पायलट की गलती से एयर फ्लोरिडा 90 विमान वॉशिंगटन में पोटोमैक नदी पर बने पुल से टकराते हुए पानी में गिर गई. चार लोग पुल पर और फ्लाइट में सवार 74 लोग मारे गए. 
आखिरी शब्द: 'लैरी, हम नीचे जा रहे हैं, लैरी... मुझे पता है'.

8 जून 1982: ब्राजील में उतरते समय फ्लाइट 168 पहाड़ से टकरा गई और उसमें सवार 137 लोग मारे गए.
आखिरी शब्द: 'क्या? वहां क्या है? कुछ पहाड़ जैसा दिख रहा है, है ना?'

22 अक्टूबर 1986: मीडिया कंपनी डब्ल्यूएनबीसी का हैलिकॉप्टर न्यूयॉर्क में हडसन नदी में गिर गया. इस हादसे में उसके रेडियो ट्रैफिक रिपोर्टर जेन डॉर्नेकर की मौत हो गई. वे इसी तरह के एक हादसे में पहले बाल-बाल बच गए थे.
आखिरी शब्द: 'हम पानी से टकरा गए हैं... पानी से टकराए हैं.. पानी से टकराए हैं'.

9 मई 1987: पोलैंड की राजधानी वॉरसा के नजदीक फ्लाइट 5055 कबाटी वुड्स इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसके इंजन में धमाका होने से 183 यात्रियों की जान चली गई.
आखिरी शब्द: 'गुड नाइट, गुडबॉय, हम खत्म हो गए!'

7 जून 1989: सूरीनाम में उतरते हुए फ्लाइट 764 हादसे का शिकार हो गई. 187 लोगों की जान चली गई. 
आखिरी शब्द: 'अब तो मैं मरा'.

1 जून 2009: कुछ तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण अमेरिका के नजदीक अटलांटिक महासागर में फ्लाइट 447 क्रैश हो गई. सभी 228 यात्री मारे गए.
आखिरी शब्द: 'डैम इट... हम क्रैश होने जा रहे हैं. ये नहीं होना चाहिए'.

Advertisement
Advertisement