भारत में आखिरकार ये आंकड़ा सामने आ ही गया कि देश में फिलहाल कितने तेंदुए हैं. पहली बार देश में तेंदुओं की इस तरह की गणना हुई है. इससे पहले पिछले वर्ष बाघों की गिनती की गई थी. जिसके मुताबिक देशभर में इनकी संख्या 7,910 पाई गई थी.
तेंदुओ की गिनती के लिए भी वही तरीका अपनाया गया है जो बाघों की गिनती के लिए इस्तेमाल किया गया था.
देहरादून में हुए वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का वार्षिक रिसर्च सेमिनार में तेदुओं की संख्या की जानकारी पेश करने वाले मुख्य वैज्ञानिक यादवेन्द्र देव का कहना है कि हमने देशभर में तेदुओं की संख्या 12 हजार से 14 हजार के बीच पाई है.
इस प्रक्रिया में देश के केन्द्रीय और पश्चिमी भाग के 3,50,000 स्वायर किलोमीटर के क्षेत्र को शामिल किया गया था.