रक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली कल रात अस्वस्थ हो गए. बताया जाता है कि उन्हें दक्षिणी दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. वहां उनकी जांच की गई.
डॉक्टरों ने उनकी बीमारी के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन इतना पता चला कि वह थकान से पीड़ित हैं. उन्हें संभवतः गैस की परेशानी भी है. कल रात तबीयत थोड़ी खराब लगने के बाद उन्हें अस्पताल में जांच के लिए दाखिल कराया गया.
एक डॉक्टर ने बताया कि वैसे चिंता की कोई बात नहीं है. उनके दिल का ऑपरेशन पहले हो चुका है और उन्हें डायबिटीज भी है. इस कारण किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया जा सकता. काम के दबाव से इस तरह की परेशानी हो जाती है.