scorecardresearch
 

2.5 रुपये की कटौती के बाद जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है.

Advertisement
X
तेल की कीमतों में राहत (फोटो- पीटीआई)
तेल की कीमतों में राहत (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के इस कदम से महंगाई से जूझ रही जनता को राहत मिलने की उम्मीद है.

अरुण जेटली ने बताया कि इस कटौती में रेवेन्यू विभाग को 1.50 रुपये और OMC को एक रुपये वहन करना होगा. जेटली ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में कमी करने के लिए अंतरमंत्रालयी पहल की. इसके लिए रेवेन्यू और पेट्रोलियम मंत्रालय के बीच बातचीत हुई.

जेटली ने कहा कि इसके बाद कीमत में कमी के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री को भेजा गया जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद बीजेपी शासित महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश और असम सरकार ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है.

Advertisement

केंद्र सरकार की इस पहल से जानिए आपके शहरों में पेट्रोल और डीजल कितने रुपये लीटर हो जाएगा.

शहर  पेट्रोल डीजल 
आगरा77.9570.17
अहमदाबाद787582
अलीगढ़77.2370.42
इलाहाबाद78.2570.48
अंबाला81.5573.42
औरंगाबाद85.9376.31
बेंगलुरु82.0873.20
बरेली78.2970.51
भोपाल84.6974.33
भुवनेश्वर80.2278.32
चंडीगढ़78.2770.72
चेन्नई84.7477.14
देहरादून 78.7270.78
दिल्ली81.4272.81
फरीदाबाद82.2574.70
गाजियाबाद78.2170.42
गुरुग्राम81.9973.82
गुवाहाटी81.4173.76
हैदराबाद86.4679.42
इंदौर84.7374.40
जबलपुर84.7974.45
जयपुर81.85 76.95
जम्मू80.5071.48
जामनगर79.9475.76
जमशेदपुर77.3274.45
जोधपुर81.7675.05
कन्नूर83.6677.04
कानपुर77.9970.02
करनाल81.7273.55
करुर85.0877.49
कोलकाता83.2274.66
कोटा81.4774.77
लखनऊ78.2170.44
लुधियाना87.2172.89
मेरठ77.79 70.21
मुंबई86.2677.45
नागपुर86.1076.10
नासिक86.6176.56
नोएडा78.3570.55
पटना87.5678.49
पुणे86.0376.00
रायपुर79.2276.27
राजकोट77.8275.65
रांची77.3874.54
रतलाम 84.6574.31
शिमला79.1369.44
सोलापुर86.8578.08
श्रीनगर83.2973.79
सूरत78.0175.85
ठाणे86.3477.53
तिरुवनंतपुरम82.4178.09
उदयपुर82.4175.66
वडोदरा77.7375.55
वाराणसी78.8371.01

Advertisement
Advertisement