केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय घायल हो गए. दरअसल जेटली पतंजलि के फूड पार्क आए थे और यहां से लौटते वक्त चॉपर पर चढ़ते समय फिसल कर हेलीपैड पर गिर गिए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जेटली को सिर में चोट लग गई. पतंजलि के डॉक्टरों ने जेटली की जांच की और बताया कि ये चोट बेहद मामूली और जेटली पूरी तरह ठीक हैं. इसके बाद जेटली दिल्ली वापस लौट आए हैं.
Finance Minister Arun Jaitley who had a minor injury while boarding a chopper in Haridwar, reaches Delhi. His health is fine. pic.twitter.com/eDmqjo5gdX
— ANI (@ANI_news) March 12, 2017
वहीं पतजंलि के आचार्य बालकृष्ण ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि वह सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं.