scorecardresearch
 

कृषि क्षेत्र को सरकार देगी प्राथमिकता: अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट से पहले कृषि क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. जेटली ने कहा कि कृषि सरकार की प्राथमिकता सूची में ऊपर है. सरकार इसके विकास के लिए हरसंभव उपाय करेगी.

Advertisement
X
अरुण जेटली (फाइल फोटो)
अरुण जेटली (फाइल फोटो)

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट से पहले कृषि क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. जेटली ने कहा कि कृषि सरकार की प्राथमिकता सूची में ऊपर है. सरकार इसके विकास के लिए हरसंभव उपाय करेगी.

Advertisement

अरुण जेटली को इस बारे में कई सुझाव मिले कि कृषि क्षेत्र में किस तरह ज्‍यादा विकास हो सकता है. एक सुझाव यह दिया गया कि किसान टीवी चैनल के जरिए किसानों को नई तकनीक के बारे में ठीक से बताया जाए, जिससे उत्‍पादन बढ़ सके. न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को भी दुरुस्‍त करने पर विचार किया गया.

बैठक में सरकार की ओर से वित्तमंत्री के अलावा निर्मला सीतारमण, वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्‍यमंत्री अरविंद मायाराम, वित्त सचिव आदि भी मौजूद थे. कृषि क्षेत्र में ख्‍याति अर्जित कर चुके वैज्ञानिक एमएस स्‍वामीनाथन भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement