scorecardresearch
 

वित्त मंत्री का ऐलान- 8 करोड़ लोगों को अगले 2 महीने तक 5 किलो चावल/गेहूं मिलेगा मुफ्त

यह लाभ बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस मजदूरों तक पहुंचाने का काम राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा. 8 करोड़ मजदूरों को इसका फायदा होगा.

Advertisement
X
कोरोना संकट के बीच राहत पैकेज का ऐलान (Photo: File)
कोरोना संकट के बीच राहत पैकेज का ऐलान (Photo: File)

Advertisement

  • बुधवार को MSME सेक्टर के लिए 6 बड़े ऐलान किए थे
  • वित्त मंत्री ने कहा- केंद्र में गरीबों की हित वाली सरकार है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में हरएक वर्ग का हिस्सा है, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से बताएंगी कि किन-किन को इस पैकेज का फायदा कब और कैसे मिलेगा.

इसी कड़ी में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल 15 ऐलान किए, जिसमें से MSME सेक्टर के लिए 6 कदम उठाए हैं. अब गुरुवार को किसानों और मजदूरों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र में ऐसी सरकार है, जिसे गरीबों का ख्याल है और लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

इसे पढ़ें: राहत पैकेज की दूसरी किस्‍त में किसे क्‍या मिला,जानें-वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

Advertisement

दो महीने तक मुफ्त अनाज

सभी को मुफ्त भोजन का प्रबंध सरकार ने करने का फैसला लिया है, अगले दो महीने तक मुफ्त 5 किलो प्रति व्यक्ति चावल/गेहूं और 1 किलो चना दिया जाएगा. यह लाभ बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसे मजदूरों तक पहुंचाने का काम राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा. 8 करोड़ मजदूरों को इसका फायदा होगा.

श्रम कानूनों मे सुधार का काम तेजी से चल रहा है. क्योंकि निर्धारित न्यूनतम वेतन का लाभ करीब 40 फीसदी मजदूरों को ही मिल पाता है. उन्होंने कहा कि जिन कंपनी में 10 से कम मजदूर काम करते हैं उन्हें भी ESI की सुविधा मिल पाएगी.

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री का ऐलान- प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिलेगा काम, 50% तक बढ़े रजिस्ट्रेशन

वित्त मंत्री ने अपने ऐलान में कहा कि शहरों से लौट रहे मजदूरों को अपने ही गांव में मनरेगा में काम दिया जा रहा है. पिछले दो महीने में बड़े पैमाने पर मनरेगा में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है.

पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

गौरतलब है कि 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है. कोरोना संकट की वजह से सबकुछ बंद हैं, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने ये ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है. सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement