वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इस वक्त प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इस बैठक में बैड लोन, रोजगार के सृजन, निजी निवेश, कृषि संकट, निर्यात आदि अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है. कई बड़े वादों के साथ प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई मोदी सरकार 2.0 के लिए अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर खास चुनौतियां हैं. ऐसे में इन सभी मुद्दों पर वित्त मंत्री की मीटिंग की खासी अहमियत है.
सूत्र बता रहे हैं कि इस बार मोदी सरकार को गांव के गरीबों और युवाओं से ज्यादा वोट मिले हैं. ऐसे में रोजगार सृजन और कृषि क्षेत्र में बेहतरी पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा. पिछली सरकार में कई बार किसानों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया. ऐसे में नई सरकार कृषि संकट दूर करने को लेकर गंभीर है. पिछली सरकार में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा.
उद्योगपतियों द्वारा कर्ज लेकर समय से बैंकों को चुकता न करने से बढ़ते एनपीए का मुद्दा भी सरकार के लिए जी का जंजाल बना रहा. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस मीटिंग को संबंधित समस्याओं का हल ढूंढने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.