फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कुछ ऐसे ट्वीट किए, जिनको देखकर लोग पूछने लगे कि क्या फिर नोटबंदी होने वाली है. मिनिस्ट्री की तरफ से इन ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग कमेंट किए हैं. मिनिस्ट्री के ट्विटर हैंडल से हुए ये इन ट्वीट से कुछ समझ पाना तो मुश्किल है, लेकिन लोगों ने इसका अपने हिसाब से मतलब जरूर निकाल लिया.
दो अजीब ट्वीट हुए ट्विटर हैंडल से
दरअसल फाइनेंस मिनिस्ट्री के ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए गए हैं. इसमें एक ट्वीट में सिर्फ 'ESS' लिखा हुआ है. जिसका कोई मतलब नहीं निकलता. दूसरे ट्वीट में एक वाक्य लिखा गया है, लेकिन यह भी समझ के बाहर है. यह वाक्य है, ' Sawa we h we s see see.'
विशाल ददलानी ने भी ली चुटकी
मशहूर संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने भी मिनिस्ट्री के एक अजीब ट्वीट पर कमेंट किया है. उन्होंने फाइनेंस मिनिस्ट्री के ट्वीट को इंस्टाग्राम पर डाला है. उन्होंने इसकी लिंक ट्वीट की है और लिखा है कि यह सब समझा देता है.
#ExplainsEverything https://t.co/LplVJJXpLi
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 20, 2017
लोगों ने भी जमकर किए ट्वीट
इन दोनों ट्वीट पर लोगों ने जमकर ट्वीट किया है. एक यूजर ने पूछा है कि क्या फिर से नोटबंदी होने वाली है. एक ने लिखा है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री शर्मा क्यों रही है. कुछ यूजर ने इसे देश के लुढ़कते जीडीपी ग्रोथ से जोड़ा है. इसमें एक यूजर ने लिखा है, ' देश की जीडीपी की विकास दर एक शब्द में समझाने के लिए धन्यवाद, Ess.'
Thank you for explaining the growth of GDP in one word. pic.twitter.com/yirphYAFeh
— Encounter (@Shahcarsm) October 20, 2017
कुछ ने समझाया, क्या है अजीब शब्द का मतलब
कुछ यूजर ने फाइनेंस मिनिस्ट्री के इन शब्दों को समझाने की भी कोशिश की है. इसमें उन्होंने 'ESS' को सेस करार दिया है. कुछ ने इसे गानों की पंक्तियों से इस ट्वीट को समझाया है.
Sir it's Cess not Ess
— Amit Shah🚩🚩 (@amitshaah_) October 20, 2017