scorecardresearch
 

इंदिरा आवास योजना के तहत अब 70 हजार रुपए की मदद

भारत सरकार ने इंदिरा आवास योजना में एक बड़ा बदलावा किया है. सरकार बैंकों को 12,200 करोड़ रुपए देगी. इसके अलावा इंजीनियर्स इंडिया के शेयर बेचने का फैसला लिया गया है. ये सब अहम फैसले कैबिनेट की एक बैठक में लिए गए.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

भारत सरकार ने इंदिरा आवास योजना में एक बड़ा बदलावा किया है. सरकार बैंकों को 12,200 करोड़ रुपए देगी. इसके अलावा इंजीनियर्स इंडिया के शेयर बेचने का फैसला लिया गया है. ये सब अहम फैसले कैबिनेट की एक बैठक में लिए गए.

Advertisement

गुरुवार को वित्त मंत्री वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना में एक अहम बदलाव किया गया है. बदलाव यह है कि सरकार अब एक घर के लिए 70 हजार रुपए की मदद देगी. अभी तक इंदिरा आवास योजना के तहत मैदानी इलाकों में 45 हजार और दुर्गम क्षेत्रों में 48 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी.

पी चिदंबरम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाए जाने पर मुहर लगाई गई है. बाद में सीमा पर पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की गई करतूत पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि हम इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नहीं ले जाएंगे.

Advertisement

सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार ने बैंको को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 3013 से पहले बैंकों से जुड़ा योजनाओं पर अमल करते हुए इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement