scorecardresearch
 

आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नी गुजारा भत्ते का दावा नहीं कर सकती: अदालत

बंबई हाईकोर्ट ने 61 साल की एक महिला की तरफ से मासिक गुजारा भत्ता मांगे जाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है और कहा है आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नी गुजारा भत्ते का दावा नहीं कर सकती.

Advertisement
X
अदालत का फैसला
अदालत का फैसला

बंबई हाईकोर्ट ने 61 साल की एक महिला की तरफ से मासिक गुजारा भत्ता मांगे जाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है और कहा है आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नी गुजारा भत्ते का दावा नहीं कर सकती.

Advertisement

न्यायमूर्ति वी के ताहिलरमानी और न्यायमूर्ति पी एन देशमुख की एक खंड पीठ एक महिला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. उसने एक परिवार अदालत द्वारा अक्तूबर 2012 में उसके पति को प्रति महीने 15000 रुपये की राशि देने के आदेश से इनकार किये जाने के फैसले को उसने चुनौती दी.

पति ने यह कहते हुए याचिका का विरोध किया कि वह अंधेरी में अपने एक फ्लैट का मालिकाना हक पहले ही अपनी पत्नी के हवाले कर चुका है और 50 लाख रुपये की फिक्सड डिपोजिट को भी उसके नाम कर दिया है.

अदालत ने उल्लेख किया कि 50 लाख रुपये के अलावा पति ने अपनी पत्नी को अंतरिम भत्ते के तौर पर दो लाख रुपये दिए थे, जिसे उसने बैंक में फिक्सड डिपोजिट के तौर पर जमा कराया. अदालत ने कहा, 'वर्तमान मामले में यह नजर आता है कि महिला को हर महीने ब्याज के रूप में 37,500 रुपये से ज्यादा राशि मिल रही है. उसके बैंक खाते में पर्याप्त राशि है. इसके साथ ही उसका बेटा हर महीने रुपये देता है. कोई भी उस पर निर्भर नहीं है और अपने जीवन-यापन के लिए उसके पास पर्याप्त आय है.'

Advertisement

पीठ ने कहा कि गुजारा भत्ता के लिए दावा करते समय पत्नी को यह साबित करना होता है कि अपना जीवन यापन चलाने के लिए उसके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है और वित्तीय तौर पर अपना गुजारा नहीं कर सकती.

Advertisement
Advertisement