प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. भारत को 'बेईमानों' से मुक्ति दिलाने का संकल्प दोहराते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगने को लेकर कहा कि मिट्टी का तेल और चीनी के लिए 70 साल से कतारों में लग रही जनता से वह आखिरी बार कतार लगवा रहे हैं.
मुरादाबाद से नोटबंदी पर पीएम मोदी की 20 बड़ी बातें:
1. देश के सही विकास के लिए उत्तर प्रदेश की गरीबी हटाना बेहद जरूरी है.
2. हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान से गरीबी मिटनी चाहिए, बड़े प्रदेश से गरीबी खत्म हो तो देश की गरीबी कम होगी.
3. गरीबी को मिटाना है तो बड़े राज्यों यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल से गरीबी मिटानी होगी.
4. केवल सांसद बनने के लिए यूपी से चुनाव नहीं लड़ा. यूपी को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए इस राज्य से चुनाव लड़ा.
5. वाराणसी के लोगों ने मुझे भरपूर आर्शीवाद दिया.
6. लाल किले के प्राचीर से कहा था कि 1000 दिन में गांवों में बिजली पहुंचा दूंगा, अभी आधी अवधि भी नहीं बीती है लेकिन 950 गांवों में बिजली पहुंचा दी.
7. सरकारें घोषणा के लिए नहीं होती हैं, योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करना होता.
8. घोषणाएं करने वाली कई सरकारें आईं, लेकिन हिसाब देने वाली हमारी पहली सरकार है.
9. इस देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया है, गरीब का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. गरीब का हक छीना है, हमारी सभी मुसीबतों की जड में भ्रष्टाचार है.
10. कानून का उपयोग करके बेईमान को ठीक करना होगा. भ्रष्टाचार को ठिकाने लगाना होगा.
11. अगर कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है तो वह गुनहगार है क्या?
12. मैं हैरान हूं कि आजकल मेरे ही देश में कुछ लोग मुझे गुनाहगार कह रहे हैं, क्या मेरा यही गुनाह है कि भ्रष्टाचार के दिन पूरे होते जा रहे हैं?
13. क्या यही मेरा गुनाह है कि गरीबों का हक छीनने वालों को अब हिसाब देना पड रहा है?
14. हिन्दुस्तान की पाई पाई पर अगर किसी का अधिकार है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों का है, मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं.
15. विरोधी मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे. ये फकीरी है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है.
16. ईमानदारी के जितने रास्ते मुझे सूझेंगे, मैं देश को उस रास्ते पर ले जाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दूंगा ये विश्वास दिलाना चाहता हूं.
17. देश के युवा और पढ़े-लिखे लोग दूसरों को सिखाइये कि हाथ में नोट नहीं होने के बावजूद पैसे चुकता किये जा सकते हैं.
18. बेईमानों को संदेश दीजिए कि देश बेईमान और बेईमानी को स्वीकार नहीं करेगा.
19. इस देश के गरीब को ताकत दी जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी.
20. लोगों के घर के कोने-कोने से नोट निकलते थे. वही अब गरीबों के पैर पकड़ते हैं कि मेरा कुछ रुपया अपने खाते में डाल लो. बेईमान लोग गरीबों के घर का दरवाजा खटखटा रहे हैं.