AAP नेता और कवि कुमार विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में शिकायत दर्ज की गई है. उन पर धमकी देने का भी आरोप लगा है.
एक शख्स ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में कुमार विश्वास और उनकी पत्नी के खिलाफ इस बारे में शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक, जगत अवाना नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुमार विश्वास उन्हें धमका रहे हैं. पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि अमेठी की जिस महिला ने कुमार विश्वास के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जगत अवाना उसी का साथी है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.