scorecardresearch
 

भगवान कृष्ण की आपत्तिजनक पेंटिंग बनाने पर असम के कलाकार पर FIR दर्ज

असम के एक पेंटर पर हिंदू संस्थानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इनका आरोप है कि पेंटर ने भगवान कृष्ण की आपत्त‍िजनक पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग की प्रदर्शनी स्टेट आर्ट गैलरी में हुई थी.

Advertisement
X

Advertisement
असम के एक पेंटर पर हिंदू संस्थानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इनका आरोप है कि पेंटर ने भगवान कृष्ण की आपत्त‍िजनक पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग की प्रदर्शनी स्टेट आर्ट गैलरी में हुई थी.

गुवाहाटी पुलिस डीसीपी अमिताभ सिन्हा ने बताया, 'हां, हमने एक केस दर्ज किया है. एफआईआर हिंदू जागरण मंच ने शुक्रवार को दर्ज कराया है. पेंटर का नाम अकरम हुसैन है और इस पर भगवान कृष्ण की आपत्तिनक पेंटिंग बनाने का आरोप है.'

हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि हुसैन की पेंटिंग में भगवान कृष्ण का ही नहीं, बल्क‍ि भगवान शिव का भी अपमान है. पुलिस ने बताया कि कलाकार ने पेंटिंग को हटा दिया है और माफी भी मांग ली है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी हुसैन की पेंटिंग की आलोचना हो रही है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण को बिकनी पहनी गोपियों के साथ बार में दिखाया गया है.

Advertisement

पुलिस को गोपालपाड़ा के रहने वाले हुसैन को ढूंढ़ रही है. राज्य सांस्कृतिक निदेशालय जांच के आदेश दिए हैं कि कैसे ऐसी पेंटिंग्स को स्टेट आर्ट गैलरी में प्रदर्श‍ित होने की अनुमति मिली.

Advertisement
Advertisement