scorecardresearch
 

कांग्रेस विधायक ने हेलमेट से पुलिस वाले को पीटा, FIR दर्ज

कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी पर एक पुलिस कांस्टेबल को पीटने का आरोप लगा है. कांस्टेबल ने इस बारे में आईपीसी की तीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें से दो गैर-जमानती हैं.

Advertisement
X
रूपज्योति कुर्मी
रूपज्योति कुर्मी

असम से कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी पर एक पुलिस कांस्टेबल को पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित कांस्टेबल ने इस बारे में आईपीसी की तीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें से दो गैर-जमानती हैं.

Advertisement

विधायक की पिटाई से घायल हुए कांस्टेबल कमल मोहन का जोरहट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. उनके सिर में चोटें आई हैं.

कांस्टेबल के मुताबिक, विधायक की गाड़ी गुजर रही थी. इस दौरान कमल मोहन पुलिस की एक गाड़ी चला रहे थे. रास्ता जाम करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने हेलमेट से उनकी पिटाई कर दी.

आरोपी रुपज्योति कुर्मी मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के गृह जिले जोरहट के मरियानी एलएसी से विधायक हैं. उनके खिलाफ धारा 341, 294, 332-34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement
Advertisement