लखनऊ पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के घर पर हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में कल रात बसपा विधायक जितेन्द्र सिंह उर्फ बबलू तथा स्थानीय बसपा नेता इंतजार आब्दी उर्फ बॉबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में पहले पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी मगर बाद में कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी एवं प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव द्वारा नामजद किये जाने पर सत्तारुढ़ विधायक बबलू एवं स्थानीय बसपा नेता बॉबी के विरुद्ध भी कल रात प्राथमिकी दर्ज की गयी.
सूत्रों के अनुसार यदि दोनों बसपा नेता अगी जांच में दोषी पाये गये तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जितेन्द्र सिंह फैजाबाद जिले की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक हैं, जबकि बॉबी स्थानीय शिया डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष है.