एक कॉफी शॉप में अपने मोबाइल फोन से महिला की फोटो खींचना एक सीनियर पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ा है. अधिकारी को महिला की गरिमा भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
बेंगलुरू पुलिस के डीसीपी (सेंट्रल) रविकांत गौड़ा ने बताया कि एडीजीपी पी रविंद्रनाथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (उत्पीड़न अथवा महिला की गरिमा भंग करना) और 506 (आपराधिक इरादे के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया.
रविंद्रनाथ को अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचते देखकर महिला ने हाई ग्राउंड्स पुलिस को बुलाया. गौड़ा के मुताबिक अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि रविंद्रनाथ ने अपने मोबाइल कैमरे से आपत्तिजनक तस्वीरें उतारी. बहरहाल, आईपीएस ने कहा कि इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ था.
रविंद्रनाथ ने पत्रकारों से कहा, एक शख्स ने मेरा फोन छीन लिया और आरोप लगाया कि मै कॉफी शॉप में लड़कियों की तस्वीरें उतार रहा हूं. लेकिन मैंने कुछ नहीं किया.'
हालांकि, गौड़ा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.