आमिर खान की फिल्म 'पीके' का पोस्टर लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. शनिवार को कानपुर और इंदौर में फिल्म के पोस्टर को लेकर एफआईआर दर्ज हुआ है. फिल्म के पोस्टर को लेकर विरोध हो रहा है, पोस्टर पर अश्लीलता का आरोप लगा है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आमिर खान की आने वाली फिल्म 'पीके' को पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें आमिर की न्यूड तस्वीर छपी थी. तस्वीर में आमिर ने अपने शरीर को सिर्फ एक ट्रांजिस्टर से ढका हुआ है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
वहीं, खबर है कि आमिर ने इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी खास तैयारी की है. आमिर खान ने अपनी फिल्म 'गजनी' का प्रचार हजाम बनकर किया था. वह अब अपनी आगामी फिल्म 'पीके' का प्रचार भी एक अनूठे तरीके से करेंगे. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए बोलने वाले कटआउट का उपयोग किया जाएगा.
सिनेमाघरों में रखे जाने वाले इन कटआउट पर आमिर खान की तस्वीर लगी होगी और उनमें आमिर की आवाज भी डाली जाएगी. आप जब इन कटआउट के करीब जाएंगे, तो आमिर आपसे बात करेंगे.