वेलाचेरी से चेन्नई बीच के लिए जा रही मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की एक ट्रेन के यात्री उस समय बाल-बाल बच गए जब इसके एक डिब्बे में आग लग गई.
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘घटना सुबह करीब आठ बजकर 35 मिनट पर पेरूंगुडी के नजदीक हुई. ट्रेन बीच स्टेशन की ओर जा रही थी. (आयुधा पूजा की वजह से) अवकाश होने के कारण ट्रेन में ज्यादा यात्री नहीं थे.’
उन्होंने कहा, ‘घटना के होते ही ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. बीच के एक डिब्बे में आग लग गई जो नष्ट हो गया.’ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियां लगाई गईं.
अधिकारी ने कहा, ‘इस मार्ग पर यातायात फिलहाल रोक दिया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’ हाल में एमआरटीएस की एक ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई थी.