ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक विधायक द्वारा पार्टी महासचिव वी. के. शशिकला तथा विधायक दल के नेता ई. के. पलानीसामी पर अपहरण का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पार्टी ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है.
मदुरै दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक एस.एस. सरवनन ने शशिकला तथा लोक निर्माण मंत्री पलनीसामी के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. ई.पलानीसामी को शशिकला की जगह विधायक दल का नेता चुना गया है.
सरवनन ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम का समर्थन करते हुए यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि वह रिसॉर्ट की दीवार फांदकर भाग निकले. भागने के लिए उन्हें अपना भेष बदलना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ वहां रखा गया था.
जेल जाने से पहले जया की समाधि पर 3 बार हथेली ठोक शशिकला ने ली शपथ
शिकायत के बाद सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी उस रिसॉर्ट में पहुंच गए. इस रिसॉर्ट में शशिकला के समर्थक विधायकों को पिछले कई दिनों से रखा गया है. एआईएडीएमके के विधायक इंबादुरई ने संवाददाताओं से कहा कि सरवनन की शिकायत बिल्कुल बेबुनियाद है. उन्होंने कुछ दिन पहले खुद पुलिस से कहा था कि वह अपनी मर्जी से रिसॉर्ट में रह रहे हैं. पुलिस यहां छानबीन करने आई थी और वह इसकी रपट मद्रास उच्च न्यायालय को सौंपेगी.
वहीं, मीडिया को रिसॉर्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. विधायक एक-एक कर बाहर आते हैं और रटा-रटाया बयान सुनाते हैं. रिसॉर्ट में मौजूद विधायकों ने अपना फोन बंद कर रखा है, जबकि कुछ विधायक मीडिया द्वारा फोन करने पर या तो फोन काट दे रहे हैं या उनका जवाब नहीं दे रहे हैं.
'अम्मा' मेमोरियल के बाद MGR की समाधि पर पहुंचीं शशिकला, लगाया ध्यान
एक विधायक थेनारासू ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उनके नेता को राज्यपाल सरकार गठन के लिए आमंत्रित करते हैं, तो विधायक रिसॉर्ट खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर पलानीसामी उन्हें ऐसा करने के लिए कहते हैं, तो भी विधायक रिसॉर्ट खाली कर देंगे.