scorecardresearch
 

शमी के IPL खेलने पर संकट, पत्नी ने दर्ज कराया रेप और हत्या की कोशिश का केस

कोलकाता पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की  धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. इसमें शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप में आईपीसी की धारा 498 ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी और हसीन जहां
मोहम्मद शमी और हसीन जहां

Advertisement

बीसीसीआई के कांट्रेक्ट लिस्ट से पहले ही बाहर हो चुके क्रिकेटर मोहम्मद शमी के आईपीएल खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने कहा कि शमी के दिल्ली की टीम से खेलने को लेकर जल्द फैसला करेगी. वह शमी से जुड़े विवाद पर करीबी नजर रखे हुए है तथा उसके शीर्ष अधिकारी इस मामले में जल्द ही बीसीसीआई अधिकारियों से मिल सकते हैं. वहीं, कोलकाता पुलिस ने भी पत्नी की शिकायत के बाद क्रिकेटर शमी पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया कि शमी ने उन्हें कमरे में बंद कर रेप की कोशिश की. साथ ही हसीन ने इस बाबत एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी किया है. बता दें कि अवैध संबंधों के आरोपों को लेकर उनकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद कोलकाता के लाल बाजार पुलिस हेडक्वार्टर में शमी समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement

कोलकाता पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. इसमें शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप में आईपीसी की धारा 498 ए के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके तहत शमी और उनके परिवार के सदस्यों पर पत्नी हसीन जहां के साथ क्रूर  व्यवहार करने का आरोप है. वहीं, शमी पर आईपीसी की धारा 323 के तहत पत्नी को चोट पहुंचाने का आरोप है.

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में शमी पर आईपीसी की धारा 307 के तहत पत्नी की हत्या की कोशिश का आरोप है. इसके तहत अगर आरोपी हत्या के इरादे से कोई कार्य करता है और मौत हो जाती है तो वो हत्या का आरोपी होगा. साथ ही शमी पर आईपीसी की धारा 328 के तहत जहरीली चीज के द्वारा नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप है.

यही नहीं, शमी की पत्नी ने रेप का आरोप भी लगाया है. शमी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप का आरोप है, जिसमें उन्हें कम से कम सात साल या आजीवन या फिर 10 साल की सजा हो सकती है.

शमी पर आईपीसी की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी देने का आरोप है, जिसके सिद्ध होने पर शमी को दो साल की सजा और जुर्माना लग सकता है. साथ ही उन पर आईपीसी की धारा 34 के तहत भी केस दर्ज किया गया है, जिसमें शमी के परिवार के सदस्यों पर सामान्य इरादे से क्रूर व्यवहार करने का आरोप है.

Advertisement

इससे पहले शमी की पत्नी ने कहा कि मुझे किसी से मदद नहीं मिली, इसलिए मैंने अपनी बात को रखने के लिए फेसबुक का प्रयोग किया. उनके फेसबुक पोस्ट के हटाए जाने पर उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किया गया और मेरी अनुमति के बिना सारे पोस्ट कैसे हटा दिए?

शमी की पत्नी ने कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इस लड़ाई में मैं अकेली हूं. पत्रकारों के लगातार सवालों पर उन्होंने कहा कि आखिर क्यों सिर्फ मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं. मैं लड़ सकती हूं लेकिन सवाल सिर्फ मुझसे ही क्यों.

शमी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वो खुद को बचाना चाहते हैं तो उन्हें मेरे पास आना होगा. अगर वो कहते हैं कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं तो उन्हें देखना चाहिए कि मैंने अपना वक्तव्य नहीं बदला. बल्कि वो ही कभी कुछ और कभी कुछ बोल रहे हैं. साथ ही हसीन जहां ने कहा कि मैंने मैच फिक्सिंग की बात नहीं की है.

बता दें कि मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और डॉमेस्टिक वॉयलेंस के संगीन आरोप लगाए हैं. हसीन जहां के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया और व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए. ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए गए. शमी पर आरोप है कि वह दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं. हसीन ने साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी द्वारा अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement