scorecardresearch
 

आसाराम बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आश्रम के एक पूर्व साधक पर हमले के मामले में आसाराम बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. उन्‍हें पूर्व साधक राजू चांडक पर हमले के मामले में आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X

आश्रम के एक पूर्व साधक पर हमले के मामले में आसाराम बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. उन्‍हें पूर्व साधक राजू चांडक पर हमले के मामले में आरोपी बनाया गया है.

इससे पहले अहमदाबाद में आसाराम आश्रम के एक पूर्व सदस्य पर जानलेवा हमला हुआ. साधक राजू चांडक को गोली मारी गई. इस वक्त अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

राजू को 2 मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारी. आश्रम के 2 छात्र दीपेश और अभिषेक की मौत के मामले में राजू गवाह हैं. राजू ने इस मामले की जांच कर रहे डी के त्रिवेदी कमीशन के सामने गवाही भी दी थी. राजू को काफी साल तक आश्रम के खास लोगों में गिना जाता था, लेकिन जैसे-जैसे आश्रम पर गंभीर आरोप लगते गए, राजू खुद को आश्रम से अलग करने लगा.

राजू ही वो शख्स है, जिसकी गवाही के बाद एक स्‍थानीय अखबार में संत आसाराम का कार्टून छपा था. इसके विरोध में आश्रम के साधकों ने गांधीनगर में रैली निकाली थी और पुलिसवालों पर हमला भी किया था. बहरहाल, मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement