scorecardresearch
 

कोयला घोटाले में पीएम और पूरी कैबिनेट को बनाया जाए आरोपी: उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कोयला घोटाला मामले में प्रधानमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट को आरोपी बनाए जाने की मांग की है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कोयला घोटाला मामले में प्रधानमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट को आरोपी बनाए जाने की मांग की है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में उद्धव ने यह बात लिखी है.

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री पर प्रहार करने के लिए पूर्व कोयला सचिव पीसी परख की तारीफ भी की है. कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने परख के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद परख ने कहा था कि अगर वह आरोपी हैं तो प्रधानमंत्री को आरोपी नंबर एक बनाया जाना चाहिए.

उद्धव ने पूछा, पीएम निर्दोष कैसे?
अपने लेख में उद्धव ने उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए भी सीबीआई को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सवाल किया कि अगर सीबीआई बिड़ला को दोषी मानती है तो घोटाले के समय कोयला मंत्रालय संभालने वाले प्रधानमंत्री निर्दोष कैसे हैं. उन्होंने लिखा, 'बिड़ला जैसे उम्दा उद्योगपति के खिलाफ एफआईआर करके सीबीआई ने देश की अर्थव्वस्था के मुंह में जबरन जहर उड़ेल दिया है. यह पहले से मौत के बिस्तर पर पड़ी अर्थव्यवस्था को मार देगा.'

Advertisement

'CBI और RTI ने रोका देश का विकास'
पूर्व कोयला सचिव के बयान को '100 फीसदी सही' बताते हुए उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि सीबीआई खुद उपहास की पात्र बन गई है. उद्धव ने लिखा, 'सीबीआई और आरटीआई ने देश के विकास में रोड़े अटकाए हैं. ऊपर से अदालतें चुनी हुई सरकारों की गर्दन पर बैठ गई हैं. ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि असल में देश कौन चला रहा है.'

वाड्रा के बहाने साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने लगे हाथ सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'वाड्रा की संपत्ति 5 साल में 5 करोड़ से 5000 करोड़ हो गई. लेकिन उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है और देश की अर्थव्यवस्था संभालने वाले टाटा-बिड़ला को अपराधी बनाकर पेश किया जाता है.'

Advertisement
Advertisement