तेलंगाना के मेडक जिले में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ के दौरान पंडाल में आग लग गई. हालांकि केसीआर द्वारा आयोजित महायज्ञ के दौरान लगी आग पर काबू पा लिया गया है. यज्ञ में तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी नेता शरद पवार शामिल हुए.
तेलंगाना के मंत्री केटी राव ने कहा कि यज्ञ के दौरान आग लगना दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
There was an unfortunate fire accident at the Ayutha Chandi Yagam. No casualties or injuries: KT Rao, Telangana Minister.
— ANI (@ANI_news) December 27, 2015
इन्होंने केसीआर के महायज्ञ में लिया हिस्सा
हैदराबाद के पास अपने फार्म हाउस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव द्वारा किए जा रहे पांच दिवसीय शाही यज्ञ में आज तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार शामिल हुए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी 1:30 बजे महायज्ञ में पहुंचना था. हालांकि वह किसी वजह से वहां नहीं पहुंच पाए.
\>
तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और उनकी पत्नी विमला नरसिम्हन, कांग्रेस नेता टी सुब्बारामी रेड्डी और वरिष्ठ कांग्रेसियों समेत कई अन्य लोग भी निकटवर्ती मेडक जिले के इर्रावेल्ली गांव में इस कार्यक्रम में पहुंचे.
सार्वभौमिक भलाई और शांति के लिए आयोजित अयुथ चंडी महायज्ञ 23 दिसंबर को शुरू हुआ था. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव और आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के शिव प्रसाद राव ने शुक्रवार को यज्ञम में हिस्सा लिया था. तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के करीब 2000 पंडित यह यज्ञ करवा रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने साफ किया कि इस आयोजन पर सरकारी धन खर्च नहीं किया गया है.
\>