scorecardresearch
 

दिल्ली: कैंट की CSD कैंटीन में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

फिलहाल आग बुझा दी गई है. घटनास्थल की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्मी कैंटीन में काफी नुकसान हो गया है. आग काफी फैल गई थी. जिसके बाद फायर सर्विस वालों को दीवार तोड़कर ऑपरेशन चलाना पड़ा.

Advertisement
X
आर्मी कैंटीन में आग
आर्मी कैंटीन में आग

Advertisement

  • सदर बाजार स्थित आर्मी कैंटीन में आग
  • काफी सामान का हुआ नुकसान

देश की राजधानी दिल्ली में कैंट के सदर बाजार इलाके में स्थित आर्मी कैंटीन में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए मौके पर आठ गाड़ियां भेजी. फायर ब्रिगेड टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

fire_053120125738.jpg

बता दें, सीएसडी कैंटीन या आर्मी कैंटीन से सेना में कार्यरत या सेवानिवृत अफसर या कर्मी ही खरीदारी कर सकते हैं. फिलहाल आग बुझा दी गई है. घटनास्थल की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्मी कैंटीन में काफी नुकसान हो गया है. आग काफी फैल गई थी. जिसके बाद फायर सर्विस वालों को दीवार तोड़कर ऑपरेशन चलाना पड़ा.

Advertisement

fire1_053120125802.jpg

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत आठ दमकल गाड़ी मौके पर भेजी, जिससे कि तेजी से आग बुझाई जा सकी.

fire2_053120125819.jpg

उन्होंने कहा कैंटीन के अंदर काफी ज्यादा धुआं भर गया था. इस वजह से अंदर घुसने में काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा आग कैसे लगी इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement