देश की राजधानी दिल्ली में कैंट के सदर बाजार इलाके में स्थित आर्मी कैंटीन में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए मौके पर आठ गाड़ियां भेजी. फायर ब्रिगेड टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
बता दें, सीएसडी कैंटीन या आर्मी कैंटीन से सेना में कार्यरत या सेवानिवृत अफसर या कर्मी ही खरीदारी कर सकते हैं. फिलहाल आग बुझा दी गई है. घटनास्थल की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्मी कैंटीन में काफी नुकसान हो गया है. आग काफी फैल गई थी. जिसके बाद फायर सर्विस वालों को दीवार तोड़कर ऑपरेशन चलाना पड़ा.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत आठ दमकल गाड़ी मौके पर भेजी, जिससे कि तेजी से आग बुझाई जा सकी.
उन्होंने कहा कैंटीन के अंदर काफी ज्यादा धुआं भर गया था. इस वजह से अंदर घुसने में काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा आग कैसे लगी इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है.