दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके में 'जॉली मेकर्स वन' नाम की एक बहुमंजिला इमारत में रविवार सुबह करीब 3.30 बजे आग लग गई. आग से कोई हताहत नहीं हुई है.
दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कफ रोड पर बनी 'जॉली मेकर्स वन बिल्डिंग' में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. आग इमारत की 19वीं मंजिल पर लगी थी. खबर मिलते ही दमकल की आठ गाडियां मौके पर पहुंच गई.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.