चेन्नई हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) में आज तड़के मामूली आग लग जाने से विमान परिचालन पर असर पड़ा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग दो बजकर 45 मिनट पर कर्मचारियों को आग लगने का पता चला. उन्होंने बताया कि पांच दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के काम में लगाया गया और 20 मिनट के भीतर ही इस पर नियंत्रण पा लिया गया.
सूत्रों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग के कारण एटीसी हॉल में कंप्यूटरों और छत को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण कम से कम छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.