दिल्ली पुलिस मुख्यालय की 12वीं मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई. आग लगने का पता सुबह करीब 8.45 पर तकनीशियनों को चला.
काबू पा लिया गया आग पर
तकनीशियनों ने मंजिल की खिड़कियों से धुआं निकलते देखा और इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी, जिन्होंने तुरंत अग्निशमन अधिकारियों को सूचित किया.
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह 9.15 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि आग मुख्यालय में स्थित एक
ऑफिस के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
पुलिस मुख्यालय की 12वीं मंजिल पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का ऑफिस है.
इनपुट- IANS