दिल्ली के कनॉट प्लेस में रेलवे गेस्ट हाउस में शनिवार को भयानक आग लग गई. राहत की बात यह कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
शंकर मार्केट के पास स्थित रेलवे गेस्ट हाउस में आग शाम करीब साढ़े 6 बजे लगी और लगभग दो घंटे में उसे बुझा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
रेलवे गेस्ट हाउस फायर बिग्रेड के मुख्यालय के काफी नजदीक है. इसलिए आग की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर दौड़ पड़ीं. लेकिन आस-पास के रास्ते संकरे होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं.