scorecardresearch
 

मुंबई: विक्रोली की SRA बिल्डिंग में भीषण आग

मुंबई के विक्रोली पार्क साइट इलाके के सिध्दार्थ नगर एसआरए बिल्डिंग में रविवार रात आग लग गई. आग ने इस तरह से उग्र रूप धारण किया कि 4 लोगों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement
X
SRA बिल्डिंग में भीषण आग
SRA बिल्डिंग में भीषण आग

मुंबई के विक्रोली पार्क साइट इलाके के सिध्दार्थ नगर एसआरए बिल्डिंग में रविवार रात आग लग गई. आग ने इस तरह से उग्र रूप धारण किया कि 4 लोगों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement

इस हादसे में 8 लोग अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. आग रात में अचानक लगी, लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. आग लगने के बाद नीचे के फ्लोर के लोग आसानी के साथ उतर गये, लेकिन 5,6 और 7वीं मंजिल के के घरों में आग पहुंच गई.

इस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए. इसी में चार लोग झुलसकर मर गए और 8 लोग घायल हैं.

Advertisement
Advertisement