मुंबई के विक्रोली पार्क साइट इलाके के सिध्दार्थ नगर एसआरए बिल्डिंग में रविवार रात आग लग गई. आग ने इस तरह से उग्र रूप धारण किया कि 4 लोगों की जलकर मौत हो गई.
इस हादसे में 8 लोग अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. आग रात में अचानक लगी, लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. आग लगने के बाद नीचे के फ्लोर के लोग आसानी के साथ उतर गये, लेकिन 5,6 और 7वीं मंजिल के के घरों में आग पहुंच गई.
इस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए. इसी में चार लोग झुलसकर मर गए और 8 लोग घायल हैं.