मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बिजली के टांसफार्मर बनाने वाली श्रीराम इंडस्ट्रीज की फैक्टरी में भीषण आ ग लग गई. इस आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीज में बुधवार की शाम को अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. आग बुझाने के लिए रतलाम सहित जावरा व नागली से आठ दमकल गाड़ियां पहुंच गई, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बताया गया है कि श्रीराम इंडस्ट्रीज में बिजली के टासफार्मर बनते हैं और सुधारे भी जाते हैं. आशंका है कि टांसफार्मर में उपयोग में आने वाले तेल में आग लगी होगी. आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.