दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राजधानी के उद्योग भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लग गई है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है.
उद्योग भवन की पांचवीं मंजिल पर आग शुक्रवार सुबह करीब पौन 11 बजे लगी. आनन-फानन में दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.
बहरहाल, आग से हुए नुकसान का ब्योरा अभी नहीं मिल सका है. दिल्ली के बेहद सुरक्षित इमारतों में भी इस तरह की घटना सामने आना चिंता पैदा करने वाली बात है.