scorecardresearch
 

कोलकाता: लेट नाइट शो के दौरान प्रिया सिनेमा में लगी आग, कोई हताहत नहीं

राज्य सरकार में मंत्री सोवन चटर्जी ने बताया कि सभी दृष्टिकोणों से हादसे की जांच की जाएगी. भूतल रेस्तरां से आग लगने की आशंका के दृष्टिकोण की भी जांच की जायेगी.

Advertisement
X
सिनेमा हॉल में लगी आग
सिनेमा हॉल में लगी आग

Advertisement

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के देशप्रिय पार्क क्षेत्र में प्रिया सिनेमा में रविवार देर रात के शो के दौरान आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के कुछ समय पहले ही रात लगभग दस बजकर 15 मिनट पर ऑडिटोरियम में धुंआ भरने के बाद दर्शकों को जल्दी से बाहर निकाला गया.

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. सूत्रों ने बताया कि सिनेमा हॉल के मालिक के परिवार के चार सदस्य और एक कर्मचारी छत पर फंस गये. दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला.

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सोवन चटर्जी और दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. चटर्जी ने बताया कि छत पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूत्रों ने शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement