आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में वॉलमार्ट के सुपर मार्केट में शनिवार सुबह आग लग गई. आग सुपर मार्केट के बेस्ट प्राइस के स्टोर में लगी. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है. आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.
बेस्ट प्राइस स्टोर के अधिकारी के मुताबिक, हादसे में सभी स्टाफ सुरक्षित हैं. हादसे में झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि बेस्ट प्राइस बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान (बीसीपी) के तहत बीसीपी टीम से संपर्क कर रही है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके और बेस्ट प्राइस स्टोर दोबारा शुरू हो सके. ग्राहकों के लिए बेस्ट प्राइस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 1800-3010-1911 और 0120-4878888 पर फोन कर वे बेस्ट प्राइस के दूसरे स्टोर के बारे में जानकारी ले सकते हैं.