जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को सचिवालय परिसर में भीषण आग लग गई, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. आग में कई ऑफिस जलकर राख हो गए.
दमकल की दर्जनों गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड आग बुझाने के प्रयास में लगा रहा. राज्य के अग्निशमन सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में सचिवालय भवन के एक हिस्से से गुरुवार सुबह 8.30 बजे के लगभग धुआं निकलता देखा गया. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गया. उन्होंने कहा, 'आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता चलने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा.'
लकड़ी से बने सचिवालय भवन में स्थित उच्च शिक्षा विभाग, योजना विभाग, कर्मचारी संघ के प्रशासनिक कार्यालय और कैंटीन पूरी तरह से आग में जलकर राख हो गए.
सचिवालय भवन में मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, राज्य के प्रमुख सचिव और दूसरे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित राज्य के सभी उच्च अधिकारियों के सरकारी कार्यालय भी हैं.
सचिवालय भवन श्रीनगर के लाल चौक से महज आधा किलोमीटर दूर बटमालू इलाके में स्थित है, जबकि राज्य के अग्निशमन सेवा विभाग का मुख्यालय भी सचिवालय भवन से कुछ ही मीटर दूर है.