पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह आग लग गई. आग सबसे पहले अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में देखी गई जो दूसरी मंजिल पर है. इसके फौरन बाद यह आग नवजात शिशु वार्ड के आईसीयू और ऊपरी मंजिल तक पसर गई.
आग की सूचना के साथ ही वहां मौजूद मरीजों के परिवार के सदस्यों के बीच बाहर निकलने की अफरातफरी के बीच अस्पताल के कुछ कर्मचारी घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत की सूचना मिली है.
आग पर पाया गया काबू
West Bengal: Patients break windows to escape from Govt hospital in Murshidabad where fire is still raging. pic.twitter.com/FWihLpeAiE
— ANI (@ANI_news) August 27, 2016
आग से उठे धुंए की वजह से अस्पताल में कई नवजात बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. हालांकि आग लगने के फौरन बाद नवजात शिशुओं को अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिजन उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले गए. धुंए की वजह से जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी अस्पताल प्रशासन उनके इलाज में जुटा है.
Murshidabad hospital fire: Chaos as patients are being escorted out #WestBengal pic.twitter.com/uRAaSrpwxI
— ANI (@ANI_news) August 27, 2016