राजधानी दिल्ली के अमर कालोनी स्थित एक मकान में मंगलवार रात आग लग जाने से करीब 13 व्यक्ति झुलस गए. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मकान में आग रात करीब नौ बजे लगी. आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियों को रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि चार मामूली रूप से घायल हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.