दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके में टाटा के मुख्यालय ‘बांबे हाउस’ में बुधवार सुबह लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दक्षिण मुंबई स्थित इस इमारत में टाटा ग्रुप के कार्यालय हैं.
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया, ‘सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गई. इन सभी को गंभीर रूप से जली हालत में भर्ती कराया गया था.’ उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत में सुधार हो रहा है.
बांबे हाउस की इमारत के भूतल में सुबह लगभग नौ बज कर 20 मिनट पर आग लगी. यह टाटा समूह का मुख्यालय है.
अधिकारी ने बताया कि आग के कारण और नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चला है. आग की लपटों पर नियंत्रण पा लिया गया है.