नवी मुंबई में आधी रात के बाद इंडियन ऑयल के डिपो में लगी आग बुझाते-बुझाते सुबह हो गई. करीब आठ घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन हजारों लीटर तेज जलकर बर्बाद हो चुका है.
जहां पर आग लगी थी वहां एक हजार ड्रम तेल पड़ा हुआ था. फायर ब्रिगेड के मुताबिक इसमें से कुछ हिस्सा बच गया है.
आईओसी के डिपो में रात एक बजे के बाद आग लगी थी जो नवी मुंबई के तलोजा इलाके में है. बताया जा रहा है कि डिपो में आग रात करीब एक बजे लगी. आग लगने की खबर मिलते ही मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे से दमकल की करीब 25 से 30 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना कर दी गईं.
उल्लेखनीय है कि आईओसी का ये डिपो इंडस्ट्रियल एरिया में है और यहां से रिहाईशी इलाके काफी दूर हैं. बहरहाल आग लगते ही डिपो के अंदर काम कर रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.