scorecardresearch
 

कोयंबटूर: एक्सिस बैंक में लगी भयंकर आग, 4 मरे

कोयंबटूर में एक बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर में आज आग लगने से दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

कोयंबटूर में एक्सिस बैंक की इमारत में भयंकर आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्‍य घायल हो गए.

शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे एक्सिस बैंक के दफ्तर में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आग बुझाने के लिए 10-12 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. इनमें से कुछ थल सेना और नौसेना की थीं. डेढ़ घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पा लिया गया. जिला अधिकारी एम करूणागरण ने कहा कि दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तेजी से बचाव कर बहुत सारे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी मंजिल से छलांग लगाने पर दो महिलाएं घायल हो गईं. वहीं पानी की पाइप पैरों से उलझने की वजह से दो दमकल कर्मी भी घायल हो गए. इस परिसर में आठ कार्यालय हैं, जिनमें 300 लोग काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement