कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित मशहूर चटर्जी इटरनेशनल बिल्डिंग में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इमारत की की 15वीं और 16 वीं मंजिल पर लगी थी.
खबर मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इमारत में कई सरकारी दफ्तर भी हैं.
फिलहाल दमकलकर्मियों ने किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान से इनकार किया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.