दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब DTC की एक लो फ्लोर बस में आग लग गई. बस देखते-ही-देखते पूरी तरह खाक हो गई. यह बस रूट नंबर 966 पर हज़रत निजामुद्दीन से नांगलोई के बीच चलती थी.
हादसे के वक्त बस में लगभग 10-12 सवारियां भी मौजूद थी लेकिन वक्त रहते सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
हादसा तब हुआ जब बस मुसाफ़िरों को लेकर निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी बस जलकर ख़ाक हो गई. हादसे की वजह का पता अभी नहीं लग पाया है.