दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में शनिवार तड़के आग लग गई. ट्रेन की पैंट्री कार में मुगलसराय के पास आग लगी. घटना करीब तीन बजे की है.
ट्रेन मुगलसराय से आगे बढ़ी ही थी कि कुचमान स्टेशन के पास ये हादसा हो गया. पैंट्री कार से धुआं निकलते देख ट्रेन को फौरन रोक दिया गया. ड्राइवर और गार्ड ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए इस डिब्बे को फौरन बाकी डिब्बों से अलग करवा दिया. करीब घंटे भर बाद मुगलसराय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तो आग पर काबू पाया जा सका.