मुंबई के लिए आज का दिन भारी पड़ता जा रहा है. दोपहर में बच्चों से भरी नाव पलटने के बाद ONGC का हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया. इस हादसे के कुछ देर बाद मुंबई के सांताक्रूज एयरपोर्ट में आग लग गई. गनीमत रही कि आग में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
बताया जा रहा कि दोपहर सवा दो बजे सांताक्रूज एयरपोर्ट के गेट नंबर 9 के पास प्रीमियम लाउंज में आग लग गई. आग लगते ही सायरन बजने से वहां हड़कंप मच गया. कुछ ही मिनटों में मौके पर कई फायर टेंडर पहुंच गए, जिससे आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. जिस जगह आग लगी है, वहां लोगों की आवाजाही नहीं है. आग लगने से विमानों की आवाजाही पर किसी भी तरीके का असर नहीं पड़ा है. इस आग को लेवर 2 का बताया जा रहा है.
Fire broke out at the ceremonial lounge of Domestic Terminal 1A of the #Mumbai Airport in Santacruz, fire doused now. Normal operations & people were not affected. pic.twitter.com/HwbGBjfCdA
— ANI (@ANI) January 13, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई से सटे पालघर के पास समंदर में 40 बच्चों से भरी एक नाव डूब गई. इस हादसे में अभी तक 4 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. रिस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं मुंबई के पास ही ओएनजीसी का एक हेलिकॉप्टर सुबह क्रैश हो गया. इस हादसे में 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हेलिकॉप्टर में डीजीएम लेवल के पांच अधिकारियों समेत कुल सात लोग सवार थे. लापता लोगों की तलाश के लिए यहां भी ऑपरेशन जारी है.