मुंबई के लोअर परेल इलाके में सुबह एक बिल्डिंग में आग लग गई. यह एक व्यावसायिक इमारत है जिसमें कई अहम कंपनियों के दफ़्तर हैं. आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाज़ा अभी नहीं लग सका है.
यह हादसा मथुरादास कंपाउंड में हुआ. आग उस जगह से शुरू हुई जहां बनावटी गहने बनाए जाते हैं. प्लास्टिक और लाख की मौजूदगी की वजह से आग बड़ी तेज़ी से फ़ैली और घंटे भर के अंदर पूरे कंपाउंड को अपनी गिरफ़्त में ले लिया.
ख़बर मिलने के 15 मिनट के भीतर फ़ायर ब्रिगेड मौके पर जा पहुंचा. करीब डेढ़ घंटे में इस आग पर क़ाबू पा लिया. इस अग्निकांड में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है लेकिन नुकसान काफ़ी बड़ा हो सकता है.