दक्षिण दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के नजदीक जंगलों में रविवार दोपहर आग लग गई.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग दोपहर ढाई बजे लगी और इसे बुझाने के लिए पांच दमकल वाहनों को भेजा गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान हमें पानी की कमी से जुझना पड़ा. तेज हवाएं चल रही थीं और इससे हमारा काम और मुश्किल हो गया.